गुजरात: जूनागढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा ने जीती 51 सीटें, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह ने जताया आभार
नरेंद्र मोदी-अमित शाह (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
गुजरात के जूनागढ़ नगर निगम (जेएमसी) चुनाव में भाजपा ने मंगलवार को 60 में से 51 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए बढ़ रहे जनादेश को बरकरार रखा। भाजपा ने इस चुनाव में पिछली बार के मुकाबले सात सीटें अधिक जीती हैं। वहीं कांग्रेस ने एक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने चार सीटों पर जीत दर्ज की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मतदाताओं का आभार जताया है।
जेएमसी की कुल 60 सीटों में से 56 सीटों के लिए 21 जुलाई, रविवार को चुनाव हुआ था, जबकि तीन सीटों पर भाजपा उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरने के बाद भाजपा के प्रत्याशी को समर्थन दे दिया था। एनसीपी, चार सीटों पर आश्चर्यजनक जीत हासिल करते हुए दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। कांग्रेस जूनागढ़ में नेतृत्व संकट से जूझ रही है क्योंकि चुनाव से ठीक पहले शहर कांग्रेस के अध्यक्ष विनू अमीपारा पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए थे।
भाजपा की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात भाजपा इकाई अध्यक्ष जीतू वघानी ने मतदाताओं का आभार जताया। राज्य भाजपा इकाई के अध्यक्ष जीतू वघानी ने कहा कि हम इस शानदार जीत के लिए जूनागढ़ के लोगों के आभारी हैं। कांग्रेस ने केवल एक सीट जीती है, जिससे पता चलता है कि पार्टी लोगों के दिमाग से अब गायब हो रही है। जूनागढ़ के लोगों को नरेंद्र मोदी और अमित शाह के नेतृत्व पर भरोसा है।