आप के दो बागी विधायकों को नोटिस, 9 जुलाई तक देना है जवाब

विधायकों के खिलाफ दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत आप विधायक व प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दी है। भारद्वाज का कहना है कि दोनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
भारद्वाज का कहना है कि दूसरे दल के मंच पर जाना, अपनी पार्टी के नेता और पार्टी की नीति की आलोचना करना भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में आता है।
इस बारे में कपिल मिश्रा का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सातों सीटें, मोदी का अभियान चलाने के लिए नोटिस भेजने की सूचना मिली है।
अभी नोटिस मिलने से इंकार करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि जब उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने में मंत्री पद की परवाह नहीं की तो इस तरह के नोटिस से क्या डरना।