रामपुरः कांग्रेस नेता को धमकाने में विधायक अब्दुल्ला सहित तीन पर रिपोर्ट, एक गिरफ्तार

उनका आरोप है कि मुकदमा वापस लेने के लिए उनको धमकाया जा रहा है। उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया है। तहरीर के आधार पर गंज थाना की पुलिस ने विधायक अब्दुल्ला आजम, आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू और डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506 और सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2005 की धारा 67 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रविवार की रात ही डीसीबी के पूर्व चेयरमैन सलीम कासिम के आवास पर छापा कर उनको गिरफ्तार कर लिया।
आजम के मीडिया प्रभारी शानू के घर भी दबिश
फैसल खां लाला को जान से मारने की धमकी देने के मामले में कई थानों की पुलिस ने आजम खां के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां शानू के घर पर छापेमारी की। इसके अलावा उनकी कई रिश्तेदारियों में भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस का कहना है कि उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।