पटियाला हाउस अदालत ने फ्रीज कराया कांग्रेस का बैंक खाता, विज्ञापन के 50 लाख रुपये हैं बकाया

दरअसल हुड्डा की हमीरपुर स्थित मीडिया कंपनी फर्स्ट न्यूज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के हिंदी दैनिक में 5 से 15 अक्तूबर 2014 के दौरान कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने विज्ञापन छपवाए थे। लेकिन इनके बिलों का भुगतान नहीं किया गया था। हुड्डा ने हिमाचल प्रदेश माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज डेवलपमेंट (एमएसएमईडी) मध्यस्थता पंचाट में राशि की वसूली के लिए वाद दायर किया था।
पंचाट ने पार्टी की हरियाणा इकाई को 33.75 लाख रुपये की राशि का ब्याज व खर्च समेत 30 दिन के अंदर कंपनी को भुगतान करने का आदेश दिया था। पंचाट ने यह भी कहा था कि इस पैसे की वसूली एआईसीसी से भी की जा सकती है। इसके बाद हुड्डा ने वसूली के लिए हिमाचल प्रदेश स्थित एमएसएमई काउंसिल में प्रार्थना पत्र दिया था। काउंसिल ने हिमाचल प्रदेश उद्योग आयुक्त को वसूली के लिए 30 जून, 2018 को मध्यस्थ के तौर पर नियुक्त किया था।