अब न करें वेटिंग टिकट की चिंता, रेल मंत्रालय देने जा रहा यात्रियों को ये सुविधा

खास बातें
इस योजना के तहत पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) जैसे-जैसे अपग्रेड होगा वैसे ही मोबाइल पर मैसेज भेजकर जानकारी दी जाएगी कि यात्रा करने वालों के टिकट का स्टेटस क्या है। मसलन अगर आपका वेटिंग 100 है और इस दौरान कोई यात्री अपना टिकट निरस्त कराता है तो आपका वेटिंग घटकर 99 पहुंचता है तो इसकी जानकारी आपके मोबाइल पर मिल जाएगी।
इसके साथ ही अब कन्फर्म टिकट वालों के साथ ही जिनका टिकट वेटिंग रह गया है उन्हें भी मोबाइल पर मैसेज भेजकर यह सूचना दे दी जाएगी। इसका ज्यादा फायदा उन यात्रियों को होगा जो इंटरनेट फ्रेंडली नहीं है।
उल्लेखनीय है कि अभी सिर्फ उन्हें ही मोबाइल पर मैसेज भेजा जाता है जिनका वेटिंग टिकट कन्फर्म या आरएससी में होता है। वह भी ट्रेन खुलने के महज चार घंटे पहले। लगातार अपग्रेडेशन से रेल यात्रियों को राहत मिलेगी।