कांग्रेस नेतृत्व ने दिए युवाओं को आगे लाने के संकेत

खास बातें
पार्टी में जो वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के हाथ कमान आने के बाद खुश थे उन्हें मंच पर उतरी युवाओं की टोली ने निराश जरूर किया होगा। इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हुए कार्यक्रम में पार्टी ने जिन चार युवा नेताओं को राजीव गांधी की नीति और सोच पर बोलने का मौका दिया वे सभी उस समय बच्चे थे। हालांकि चारों नेताओं की पृष्ठभूमि एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस की रही है।
दरअसल राजीव गांधी की 75वें जन्म वर्ष को यादगार बनाने के लिए कार्यक्रमों का जो तानाबाना बुना उसके पीछे महासचिव प्रियंका गांधी की भूमिका थी। कार्यक्रम की रूपरेखा और कलाकारों का चयन एक इवेंट कंपनी ने किया। छोटे बच्चों से दीप प्रज्जवलित कराया गया।
वक्ताअें में कांग्रेस अध्यक्ष के संबोधन से पहले चार युवा नेताओं मध्यप्रदेश से मीनाक्षी नटराजन, नार्थईस्ट से सांसद गौरव गोगोई, पंजाब से यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजा बरार और कर्नाटक से कृष्णा बैरेगौड़ा को चुना गया। जबकि वरिष्ठ नेताओं की फौज कार्यकम में बैठी थी जिन्हें इन नेताओं से कहीं राजीव गांधी के संबंध में जानकारी थी।