मां तुझे प्रणाम: अनुष्का रोचानी बनीं अमर उजाला कुकरी शो की विजेता

शो के फाइनल में आने वाली सभी छह प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए गए। शो के फिनाले में अनु जैन, श्वेता पांडे, अंशू सचदेवा, दीप्ति जैन, डॉली अग्रवाल, अनुष्का रोचानी ने व्यंजनों को पेश किया।
कुकरी शो के निर्णायक होटल पीएल पैलेस के एग्जीक्यूटिव शेफ अंशुल ने व्यंजनों को स्वाद, प्रस्तुति और नए पन की कटौती पर परखकर अंक दिए, जिनके आधार पर पहले तीन विजेताओं का निर्णय किया गया।