इमरान खान का नया प्रोपेगेंडा, राम माधव का पलटवार
राम माधव : bharat rajneeti
खास बातें
- घाटी में आम लोगों का दमन कर कश्मीरियों के जनसंहार को अंजाम दिया जा रहा है
- हमने जिन्ना की दो राष्ट्र और शेख अब्दुल्ला की तीन राष्ट्र के सिद्धांत को खत्म किया है
- दुनिया को पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से चुनौती है, भारत से कोई खतरा नहीं है
जम्मू-कश्मीर पर रूस, अमेरिका और चीन जैसे देशों से कोई भाव न मिलने के बाद बौखलाए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिस तरह घाटी में आम लोगों का दमन कर कश्मीरियों के जनसंहार को अंजाम दिया जा रहा है, वह वास्तव में आरएसएस की विचारधारा के मुताबिक है।
आरएसएस नाजी विचारधारा से प्रेरित है। इस पर, भाजपा नेता राम माधव ने ट्वीट कर कहा, इससे पता चलता है कि दुनियाभर में आतंक फैलाने वाला पाकिस्तान कितना बौखला गया है। दुनिया को पाकिस्तान पोषित आतंकवाद से चुनौती है, भारत से कोई खतरा नहीं है। हमने जिन्ना की दो राष्ट्र और शेख अब्दुल्ला की तीन राष्ट्र के सिद्धांत को खत्म किया है। क्या इमरान पाकिस्तान में धार्मिक अतिवाद को खत्म करेंगे?
इमरान ने यह भी आरोप लगाया कि कश्मीर की डेमोग्राफी बदलने के लिए बाकायदा एक कौम को सिरे से साफ किया जा रहा है। सवाल यह उठता है कि क्या दुनिया इसे चुपचाप देखती रहेगी और सराहती रहेगी। ठीक वैसे ही जैसे हिटलर के दौर में म्यूनिख में हुआ था।