मोंट ब्लैंक पेन के शौकीन थे जेटली, बेटे रोहन के लिए इतालवी कंपनी से खरीदा था पहला जूता
पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
राजनीति में स्थापित होने पर सामान्य कुर्ता-पाजामा और जैकेट व जाड़ों में पशमीना शॉल धारण करने से काफी पहले अरुण जेटली महंगे ब्रांड के बेहद शौकीन थे। भाजपा के सर्वाधिक भद्र और सौम्य चेहरों में से एक जेटली एक समय लंदन की बेस्पोक शर्ट और जॉन लोब के हस्तनिर्मित जूते से कम कुछ नहीं पहनते थे।
करीब पांच दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में अनुभवी नेता, चतुर अधिवक्ता या मजेदार किस्से सुनाने वाले आदि कई विशेषणों से पहचाने जाने वाले जेटली के पार्टी और पार्टी के बाहर असंख्य मित्र थे। लेकिन बहुत कम लोगों को उनके महंगे ब्रांड के शौक के बारे में पता था। पूर्व वित्त मंत्री जेटली घड़ियों, पेन, शॉल, कमीज यहां तक कि जूतों के भी काफी शौकीन थे। उनके ब्रांड में पेटेक फिलिप (घड़ियां) से लेकर मोंट ब्लैंक तक शामिल थे।
एक समय ऐसा भी था, जब अधिकांश भारतीय ओमेगा के आगे सोचते भी नहीं थे, तब जेटली पेटेक फिलिप की महंगी घड़ियां खरीदते थे। पत्रकार और लेखक कुमकुम चढ़ा की पुस्तक ‘द मेरीगोल्ड स्टोरी’ में चैप्टर ‘अरुण जेटली : द पाइड पाइपर’ में उन्होंने लिखा है कि जब मोंट ब्लैंक का लेटेस्ट पेन लॉन्च हुआ था, तो उसे खरीदने वाले जेटली पहले शख्स थे।
जेटली के एक करीबी मित्र ने इस पुस्तक के हवाले से उनके ‘चमकदार जीवन से सादा जीवन में बदलाव को स्वीकार किया। कुमकुम ने लिखा है कि अरुण जेटली हालांकि बाद में अपनी पोशाक में सादगी को अपना लिया, लेकिन फिर भी ब्रांड को लेकर जागरूक रहे। उन्होंने अपने बेटे रोहन के लिए पहला जूता इटली के मशहूर ब्रांड साल्वाटर फेरागमो से खरीदा था।