पिछड़ों को गुमराह करना बंद करे योगी सरकार, उपचुनाव के कारण उठा रहे इनके मुद्दे: ओमप्रकाश राजभर

उन्होंने कहा कि यह सरकार सिर्फ सियासी फायदा लेने के लिए दलितों व पिछड़ों को समय-समय पर गुमराह करने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाती है। जब मैं मंत्री था तभी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के छह महीने पहले पिछड़ों के आरक्षण को तीन हिस्सों में विभाजित करने और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन लोस चुनाव होने के बाद भी इसे लागू नहीं किया गया। इससे स्पष्ट है कि अब उप चुनाव के मद्देनजर सरकार फिर से अति पिछड़ों को गुमराह करने के लिए इस मुद्दे को उछाल रही है।