डीके शिवकुमार के समर्थन में वोक्कालिगा समुदाय ने किया प्रदर्शन
डीके शिवकुमार - फोटो : bharat rajneeti
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर्नाटक के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के समर्थन में वोक्कालिगा समुदाय के लोगों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। इसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल थे। प्रदर्शनकारी राज्य के विभिन्न इलाकों से बंगलूरू के नेशनल कॉलेज ग्राउंड में सुबह से ही एकत्र होना शुरू हो गए थे और उन्होंने अपने नेता के समर्थन में फ्रीडम पार्क तक मार्च निकाला। ये लोग अपने हाथों में पोस्टर और बैनर लिए हुए थे। कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले शिवकुमार की गिरफ्तारी के एक दिन बाद भी कांग्रेस ने राज्यव्यापी प्रदर्शन किया था। शिवकुमार को धनशोधन के मामले में तीन सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इस घटनाक्रम पर केंद्रीय मंत्री और वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले सदानंद गौड़ा ने कहा कि कोई है जो इस मामले में गलत फायदा उठाना चाह रहा है। शिवकुमार का मामला अदालत में है इसलिए इस पर टिप्पणी करना मुनासिब नहीं होगा।
उन लोगों को इसका कानूनन हल निकालना चाहिए। सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन से बचना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मामले को जातिवादी रंग भी दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि मैं यह सब तो नहीं जानता पर इतना कहना चाहूंगा कि कोई है जो गलत फायदा उठाना चाह रहा है। गौरतलब है कि कर्नाटक में लिंगायत और वोक्कालिगा दो प्रभावशाली समुदाय हैं।