यूपी: बीच सड़क पर सपा कार्यकर्ताओं ने उतारी डायन की आरती, ये रही वजह

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं - फोटो : bharat rajneeti
बढ़ती महंगाई के खिलाफ बुधवार को नरिया तिराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनूठा प्रदर्शन किया। इस दौरान महंगाई का प्रतीकात्मक पुतला बनाकर उसकी आरती उतारी गई और उससे शांत रहने की अपील की गई। इस दौरान सरकार के खिलाफ नारे लगे। हीरा रूपी गिट्टी और सोना रूपी बालू, अनार रूपी प्याज, काजू रूपी लहसुन, पेट्रोल और डीजल को रखकर महंगाई की आरती उतारी गई। हालात में सुधार न होने की स्थिति में कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी।
सपा पार्षद कमल पटेल और पूर्व पार्षद वरुण सिंह के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन को ‘मनावन आंदोलन’ का नाम दिया गया। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से पेट्रोल डीजल में टैक्स कम करने, प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा खनन प्रणाली के सरलीकरण के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कीमत नियंत्रित करने की मांग की।
सपा पार्षद कमल पटेल और पूर्व पार्षद वरुण सिंह के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन को ‘मनावन आंदोलन’ का नाम दिया गया। वक्ताओं ने प्रदेश सरकार से पेट्रोल डीजल में टैक्स कम करने, प्याज की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा खनन प्रणाली के सरलीकरण के साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कीमत नियंत्रित करने की मांग की।
प्रदर्शन में पीपली लाइव का गाना ‘सखी सइयां तो खूब कमात है, महंगाई डायन खाए जात है’ भी गूंजा। प्रदर्शन में सत्यप्रकाश सोनकर, प्रवेश पटेल, संजय कुमार, राजेश वर्मा, अनीस, महेंद्र मैजूद रहे।