
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुए. शाम तक बेहद सुस्त मतदान दर्ज किए गए. यहां 90 सीटों के लिए वोटिंग कराई गई. शाम 6 बजे तक 61.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. हरियाणा में कुल 1169 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. हरियाणा में कुल वोटर्स की संख्या 1,82,82,570 है. कुछ देर में हरियाणा चुनाव का एग्जिट पोल आने वाला है. एग्जिट पोल के आंकड़े बताएंगे कि मनोहर लाल खट्टर की सरकार बचेगी या भूपेंद्र सिंह हुड्डा तीसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे.
हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मतदान में बड़े हद तक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस के बीच है. जाट प्रभुत्व वाली कुछ सीटों पर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) की ओर से चुनौती दी जा रही है. जेजेपी, इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) से अलग हुआ गुट है. जेजेपी की अगुवाई दुष्यंत चौटाला (31) कर रहे हैं, जिन्हें उनके परदादा देवीलाल के राजनीतिक विरासत के वास्तविक उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है.
हरियाणा में कुल वोटर और प्रत्याशी
हरियाणा में कुल मतदाताओं की संख्या 1,82, 825,70 है. हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 प्रत्याशी हैं, जिसमें महिलाओं की संख्या 104 है. सभी 90 सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस चुनाव लड़ रही है, जबकि बीएसपी 87 और इनेलो 81 सीटों पर चुनाव मैदान में है. भाकपा 4 और माकपा 7 सीटों पर लड़ रही है, वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या 434 है. कुल 19,578 मतदान केंद्रों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.