- क्या बीजेपी में शामिल होंगे विश्वास?
- ट्वीट कर खारिज की सभी अटकलें
- ट्वीट में लिखा- अभी तो कतर में हूं
ट्विटर पर एक ट्वीट का जवाब देते हुए कुमार विश्वास ने लिखा था कि वह अभी प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में कतर में हैं, क्या यहीं से ज्वॉइन कर लूं.
बता दें कि आम आदमी पार्टी की ओर से तो अरविंद केजरीवाल का नाम तय है और पार्टी अपने संस्थापक के नाम पर ही चुनाव लड़ेगी. लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सामने चुनौती है कि वह किसे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए.
ऐसा पहली बार नहीं है जब कुमार विश्वास के भारतीय जनता पार्टी के साथ आने की अटकलें चल रही हों. इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें आ चुकी हैं लेकिन हर बार कुमार विश्वास इन्हें नकारते रहे हैं. इससे पहले कुमार विश्वास के भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यसभा जाने, लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लग चुकी हैं.
गौरतलब है कि कुमार विश्वास लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, कई बार वह खुलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ भी कर चुके हैं. इसके अलावा उनके राष्ट्रवादी ट्वीट हमेशा चर्चा में रहते हैं.