अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
गुरुवार, 22 जुलाई 2021
Home
coronavirus
coronavirus third wave
delta plus variant
Big question :- क्या वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी हो सकता है लॉन्ग कोविड? यहां जानिए विस्तार से
Big question :- क्या वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को भी हो सकता है लॉन्ग कोविड? यहां जानिए विस्तार से
दुनियाभर में पिछले डेढ़ साल से ज्यादा वक्त से जारी कोरोना का प्रकोप कई देशों में एक बार फिर से बढ़ने लगा है। डेल्टा वैरिएंट के कारण आई कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को तमाम तरह का जटिलताओं का सामना करना पड़ा, अब तीसरे लहर की आशंका स्वास्थ्य संगठनों के लिए चिंता का कारण बनी हुई है।
तीसरी लहर की डर के साथ, कोरोना से ठीक हो चुके लोगों में लॉन्ग कोविड की तरह-तरह का समस्याएं स्वास्थ्य विभाग पर अतिरिक्त दबाव डाले हुए हैं। वैसे तो कई अध्ययनों में कोविड वैक्सीन को कोरोना की जटिलताओं को कम करने में काफी फायदेमंद माना जा रहा है, ऐसे में लोगों के मन में सवाल है कि क्या जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उन्हें लॉन्ग कोविड की दिक्कतों से मुक्त माना जा सकता है?
कोविड से हल्के या एसिम्टोमैटिक रोगियों में भी लॉन्ग कोविड की जटिलताएं देखी जा रही हैं। आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि जिन लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है, अगर उन्हें कोरोना का संक्रमण हो जाता है तो क्या ऐसे लोगों में भी लॉन्ग कोविड की समस्याओं का खतरा हो सकता है?
लॉन्ग कोविड का खतरा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुतबिक कोविड संक्रमण से ठीक होने के बाद भी लंबे समय तक बनी रहनी वाली शारीरिक जटिलताओं को लॉन्ग कोविड के रूप में जाना जाता है। संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों में इसके लक्षण भिन्न-भिन्न हो सकते हैं। सामान्यतौर पर लॉन्ग कोविड के रूप में लोगों को खांसी, सांस फूलने, सीने में दर्द, पाचन संबंधी बीमारियां, कमजोरी, थकान, चिंता और अनिद्रा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। हाल ही में एक अध्ययन के दौरान वैज्ञानिकों ने बताया है कि लॉन्ग कोविड के लक्षण 200 से भी अधिक हो सकते हैं।
यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार लॉन्ग कोविड की समस्या किसी को भी हो सकती है, चाहे उसमें कोविड-19 के हल्के लक्षण रहे हों या कोई भी लक्षण न रहे हों।
क्या वैक्सीन से कम हो सकती हैं लॉन्ग कोविड की जटिलताएं
डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीन, कोरोना संक्रमण के जोखिम को काफी कम कर देते हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद भी यदि आपको संक्रमण हो जाता है तो इसमें गंभीर संक्रमण और इससे होने वाली मौत का जोखिम बेहद कम रहता है। ये तो रही कोरोना संक्रमण के खतरे की बात, अब जानते हैं कि क्या वैक्सीन लॉन्ग कोविड जटिलताओं को भी कम कर सकती है?
इस संबंध में हुए कई अध्ययनों में वैज्ञानिकों का मानना है कि कोविड वैक्सीन, कोरोना संक्रमण का अवधि और इससे होने वाली दीर्घकालिक जटिलताओं की आशंका को कम करने में सहायक हो सकती है। जिन लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं, उनमें कोरोना के दीर्घकालिक जोखिमों का खतरा कम माना जा सकता है, हालांकि आने वाले महीनों में इसके व्यावहारिक रूप से प्रमाण देखने को मिल सकते हैं।
लॉन्ग कोविड के कारकों को कम कर देती है वैक्सीन
डॉक्टरों का कहना है कि कोविड वैक्सीन संक्रमण के लक्षण और वायरल लोड को कम करने में सहायक हैं, जिन्हें लॉन्ग कोविड का कारक माना जाता है। हालांकि कई अन्य कारक भी कोविड-19 की दीर्घकालिक जटिलताओं को उत्पन्न कर सकते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार उम्र, लिंग के शरीर में मौजूद पहले से कई बीमारियां लॉन्ग कोविड के जोखिम को बढ़ा देती हैं। 50 वर्ष से अधिक आयु के लोग, मोटापा, कमजोर प्रतिरक्षा और स्वास्थ्य संबंधी कई अन्य समस्याएं लॉन्ग कोविड का कारण बन सकती हैं, इस बारे में भी सावधान रहने की आवश्यकता है।
अध्ययनों में देखे गए हैं लाभ
कोरोना संक्रमण को लेकर हाल में हुए कई अध्ययनों में वैक्सीन को लॉन्ग कोविड में भी फायदेमंद पाया गया है। इस संबंध में वैज्ञानिकों ने कोरोना के ऐसे 66 रोगियों पर अध्ययन किया गया जो संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती रह चुके थे। इनमें से 44 ने टीकाकरण करा लिया था जबकि 22 का टीकाकरण नहीं हुआ था। अध्ययन की समीक्षा में शोधकर्ताओं ने वैक्सीन ले चुके लोगों में लॉन्ग कोविड के लक्षणों में कमी और तेजी से सुधार देखा। इस आधार पर कोरोना की वैक्सीन को लॉन्ग कोविड में भी फायदेमंद माना जा रहा है।
नोट: यह लेख विशेषज्ञों की सलाह और अध्ययनों से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर तैयार किया गया है।
अस्वीकरण: अमर उजाला की हेल्थ एवं फिटनेस कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
Tags
# coronavirus
# coronavirus third wave
# delta plus variant

About Bharat Rajneeti
delta plus variant
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345