अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
शनिवार, 10 जुलाई 2021
Home
bollywood-celebrities
entertainment
entertainment-news
salman-khan
Sangaiait bijlani boli- kuchh rishte kabhi nahin tutate aur pyar kabhi khatm nahin hota salman khan ke sath rishte ko lekar
Sangaiait bijlani boli- kuchh rishte kabhi nahin tutate aur pyar kabhi khatm nahin hota salman khan ke sath rishte ko lekar
sangaiait bijlani boli- kuchh rishte kabhi nahin tutate aur pyar kabhi khatm nahin hota salman khan ke sath rishte ko lekar
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी का मानना है कि समय के साथ वह काफी मैच्योर हो गई हैं। इसलिए वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान के संग अब भी अच्छा रिश्ता बनाए रखने में सफल हो पाईं हैं। कभी सलमान के साथ रिलेशनशिप में रहने वाली संगीता बिजलानी आज 61 साल की उम्र में भाई जान और उनके परिवार के बेहद करीब हैं। ये सभी बातें संगीता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताई हैं। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि वह जल्द एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने रखने वाली हैं।
सलमान से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा- प्यार कभी खत्म नहीं होता
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खास बातचीत में संगीता ने सलमान से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं , "कनेक्शन कभी नहीं टूटते। आपके साथी के साथ आपका प्यार कभी खत्म नहीं होता। आपके और आपके पार्टनर के बीच का प्यार, स्कूल के दोस्त कभी दूर नहीं जाते। लोग आएंगे और जाएंगे, जिंदगी में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं है।''
अब मैच्योर हो गई हैं संगीता
वह आगे कहती हैं, "इसका मतलब ये नहीं कि आप गुस्से और कड़वाहट से भर जाएं। जिंदगी का एक दौर ऐसा भी था, जब मैं बेवकूफ थी। बचकानी हरकतें करती थीं, लेकिन अब मैं मैच्योर हो गई हूं। जिंदगी अनुभवों से भरी हुई है।"
कभी सलमान की दुल्हन बनने वाली थीं संगीता
कभी एक वक्त में सलमान खान ने संगीता बिजलानी के साथ अपने अफेयर को लेकर खूब सुर्खियां बटोरीं। दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर अचानक उनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं। शादी टूटने के बाद भी संगीता और सलमान एक-दूसरे से जुड़े रहे और उनकी दोस्ती आज भी कायम है।
जानिए बॉलीवुड कमबैक को लेकर क्या बोलीं संगीता
इस दौरान संगीता बिजलानी ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बताती हैं कि आज जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे कोई गम नहीं होता है। यह मेरी ही इच्छा थी, क्योंकि मैं शादी करने जा रही थी। मैंने 15 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। फैशन शो में मुझे सराहा जाता था और लोग मुझे चॉकलेट्स भी देते थे।
बॉलीवुड में कमबैक को लेकर संगीता बिजलानी कहती हैं, “मैं वेब शो के बारे में जानना चाहूंगी। अगर ऑफर मुझे पसंद आता है तो मैं जरूर हां करूंगी। मैं उन चीजों के साथ खुश नहीं थी जो मुझे मिल रहा था। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि नए निर्देशक दर्शकों को क्या परोस रहे हं।”
Tags
# bollywood-celebrities
# entertainment
# entertainment-news
# salman-khan
About Bharat Rajneeti
salman-khan
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345