सभी बोर्डों के 10वीं व 12वीं के टाप 10 विद्यार्थियों को राज्य व जिला स्तर पर मिलेगा सम्मान। सरकार हर वर्ष सभी बोर्डों के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के टाप 10 मेधावियों को राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मानित करती रही है।
अन्य विधानसभा क्षेत्र
बेहट
नकुड़
सहारनपुर नगर
सहारनपुर
देवबंद
रामपुर मनिहारन
गंगोह
कैराना
थानाभवन
शामली
बुढ़ाना
चरथावल
पुरकाजी
मुजफ्फरनगर
खतौली
मीरापुर
नजीबाबाद
नगीना
बढ़ापुर
धामपुर
नहटौर
बिजनौर
चांदपुर
नूरपुर
कांठ
ठाकुरद्वारा
मुरादाबाद ग्रामीण
कुंदरकी
मुरादाबाद नगर
बिलारी
चंदौसी
असमोली
संभल
स्वार
चमरौआ
बिलासपुर
रामपुर
मिलक
धनौरा
नौगावां सादात
सोमवार, 27 दिसंबर 2021
Home
uttar-pradesh-chunav-2022
Lucknow | state government :- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 के मेधावियों के लिए अच्छी खबर, योगी आदित्यनाथ सरकार ने की खास घोषणा
Lucknow | state government :- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 के मेधावियों के लिए अच्छी खबर, योगी आदित्यनाथ सरकार ने की खास घोषणा
Lucknow | state government हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2020 के मेधावियों को टैबलेट व पुरस्कार की धनराशि देने जा रही है। हर जिले में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षकों को कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। शिक्षा निदेशक माध्यमिक (director of education secondary) विनय कुमार पांडेय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
सरकार हर वर्ष सभी बोर्डों के High School and Intermediate के टाप 10 मेधावियों को राज्य स्तर व जिला स्तर पर सम्मानित करती रही है। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले वर्ष 2020 में इस कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सका था। साथ ही 2021 में 10वीं और 12वीं में छात्र-छात्राओं को प्रोन्नत किया गया था और मेरिट सूची भी जारी नहीं हुई थी, ऐसे में अब 2020 के मेधावियों को सम्मानित करने की तैयारियां तेजी से शुरू हो गई हैं। शिक्षा विभाग राज्य स्तरीय (Education Department State Level) मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपए और जिला स्तर के मेधावियों को 21 हजार रुपये देगा। साथ ही उन्हें टैबलेट भी दिए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए 3.88 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं और टैबलेट भी डीआइओएस को भेजे जा रहे हैं।
माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) इसके लिए मंडलवार नोडल अफसरों की नियुक्ति कर दी है। सभी जिलों को पुरस्कृत करने वाले छात्र-छात्राओं की सूची सोमवार तक शिक्षा निदेशालय को भेजनी है। इसके लिए Deputy Director Vikas Srivastava to Meerut, Saharanpur and Aligarh, PC Yadav to Moradabad, Bareilly, Lucknow, RK Tiwari to Agra, Basti, Kanpur, Rajkumar to Ayodhya, Devipatan, Gorakhpur, Pratima Singh to Azamgarh, Varanasi, Mirzapur और विनोद कुमार को प्रयागराज, झांसी व चित्रकूट मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan
Loan Calculator
Loan EMI
123
Total Interest Payable
1234
Total Amount
12345