UP Assembly Elections 2022: चुनाव खर्च पर नजर रखने को गठित हुईं दस टीमें - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 22 दिसंबर 2021

UP Assembly Elections 2022: चुनाव खर्च पर नजर रखने को गठित हुईं दस टीमें

UP Assembly Elections 2022 : विधानसभा चुनाव 2022 के लिए जनवरी महीने में अधिसूचना जारी होने की संभावना को देखते हुए जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारी तेज कर दी है। नकद लेकर चलने वालों तथा चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए अभी से टीमें गठित कर ली गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में 10 टीम बनाई गई है। जिले में कुल 90 टीमें क्रियाशील रहेंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन टीमें उड़नदस्ता के रूप में काम करेंगी और स्थायी निगरानी भी की जाएगी। इसके साथ ही सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी एवं लेखा टीम का भी गठन किया जा रहा है। मीडिया निगरानी के लिए एक समिति बनाई जाएगी। इसके अलावा व्यय निगरानी नियंत्रण कक्ष और काल सेंटर भी बनाया जाएगा।
UP Assembly Elections 2022 चुनावी खर्च पर नजर रखने के लिए टीमें गठित कर ली गई हैं। हर विधानसभा क्षेत्र में 10 टीम बनाई गई है। गोरखपुर में कुल 90 टीमें रहेंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन टीमें उड़नदस्ता के रूप में काम करेंगी और स्थायी निगरानी भी की जाएगी।
तैनात हुए 290 सेक्टर एवं 32 जाेनल मजिस्ट्रेट (290 sector and 32 zonal magistrates posted)

विधानसभा चुनाव के लिए 290 सेक्टर और 32 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। सभी का प्रशिक्षण दो और तीन जनवरी को होगा। जिले में 2077 मतदान केंद्र और 4126 मतदेय स्थल हैं। इस बार एक बूथ पर अधिकतम वोटर 1500 की बजाय 1200 ही होंगे।

मतदाता सूची में बढ़ेंगे 79 हजार मतदाता (79 thousand voters will increase in the voter list)

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आवेदन करने की समय सीमा बीत चुकी है। निर्वाचन कार्यालय की ओर से सत्यापन का काम भी लगभग पूरा किया जा चुका है। जिले में करीब 79 हजार 304 मतदाता बढ़ने की संभावना है। मतदाता पुनरीक्षण कार्य में महिलाओं ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। एक नवंबर से पांच दिसंबर तक चले पुनरीक्षण कार्यक्रम में 34075 महिलाओं ने आवेदन किया है। पहली बार मतदाता बनने के लिए 18 एवं 19 साल के 21 हजार 248 युवाओं ने भी आवेदन किया है। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गोरखपुर शहर विधानसभा में 11 हजार 417 मतदाता बढ़ रहे हैं जबकि बांसगांव विधानसभा में सबसे कम यानी सात हजार 306 मतदाता बांसगांव में बढ़ रहे हैं। पुनरीक्षण के दौरान मृतक, दूसरी जगह जा चुके एवं डुप्लीकेट नाम वाले 17 हजार 344 मतदाताओं के नाम सूची से काटे गए हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी को होगा।

जिले में इतनी है मतदाताओं का संख्या (The number of voters in the district is so)

जिले में अब 35 लाख 55 हजार 218 मतदाता हो गए हैं। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 लाख 23 हजार 297 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 16 लाख 31 हजार 654 है। शहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार लाख 53 हजार 733 जबकि चौरी चौरा में सबसे कम तीन लाख 52 हजार 179 मतदाता हैं।

इस विधानसभा क्षेत्र में हैं इतने मतदाता (There are so many voters in this assembly constituency)

विधानसभा पुरुष महिला कुल

कैंपियरगंज 204615 176765 381416

पिपराइच 218713 183850 402604

शहर 243057 210601 453733

ग्रामीण 222377 189834 412236

सहजनवां 203684 170482 374183

खजनी 203726 172037 375774

चौरीचौरा 190096 162040 352179

बांसगांव 206780 170084 376879

चिल्लूपार 230249 195961 426214

कुल 1923297 1631654 3555218

इस विधानसभा में बढ़े इतने वोटर

विधानसभा कुल बढ़े वोटर महिला वोटर युवा वोटर (18-19 वर्ष आयु)

कैंपियरगंज 8767 3997 2960

पिपराइच 9902 3764 2325

शहर 11417 4249 2506

ग्रामीण 9184 4008 2345

सहजनवां 7904 3646 2394

खजनी 8048 3126 1947

चौरीचौरा 8037 3706 2395

बांसगांव 7306 3381 2077

चिल्लूपार 8739 4198 2299


नोट : मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान में 46 दिव्यांग मतदाता भी बढ़े हैं।

विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान अच्छे परिणाम आए हैं। महिलाओं एवं युवाओं ने मतदाता बनने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन किया है। - राजेश कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345