वाराणसी। दि बनारस क्लब लिमिटेड व माहेश्वरी क्लब और अर्बन स्वैग के तत्वावधान में रविवार को कार रैली का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एडीएम सिटी गुलाब चंद, बनारस क्लब के मानद सदस्रू दीपक माहेश्वरी ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारम्भ किया। रैली का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव, महिला सशक्तिकरण के साथ ही वाराणसी की जनता को यातायात नियमों के पालन आदि का संदेश देना था।
द अर्बन स्वैेग की अध्यक्ष पूजा मधोक ने बताया कि कार्यक्रम में 65 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी ने अपनी-अपनी कारों पर जनजागरूकता से सम्बंधित संदेश लगाए हैं। दोपहर 1.50 मिनट पर जिलाधिकारी से बनारस क्लब से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली करीब 40 से 50 किमी की रही जो विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस बनारस क्लब लौटी जहां विजेता और उप विजेता घोषित किये गये। जिलाधिकारी ने बताया महिलाएं अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर यातायात और सामान्य ज्ञान से सम्बंधित 15 प्रश्न लोगों से पूछकर अपने लक्ष्य पर पहुंचेगी। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक CEAT Tyre व सह संयोजक चेतमनी ऑर्नामेण्ट्स और जीएल झंवर इनवेस्टमेंट रहे।

माहेष्वरी क्लब के अध्यक्ष आनंद झंवर व बनारस क्लब के मानद सचिव दीपक माहेश्वरी एवं कोषाध्यक्ष गौरव दास ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। रैली के शुरूआत में मनीष माहेश्वरी ने इसके नियम को विस्तार से प्रतिभागियों को बताया। माहेश्वरी क्लब के सचिव अक्षय मूंदड़ा ने बताया कि ट्रेजर हंट में 4 विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ व 15 सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। साथ ही जिसकी गाड़ी सबसे संुदर सजी गाड़ी उसको भी पुरस्कृत किया जायेगा। द अर्बन स्वैग की सचिव एकता कपूर ने बताया कि यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता का संदेष देता है। रैली समाज में महिलाओं के प्रति सोच में आये बदलाव को भी दर्शाता हैं कार्यक्रम की विजेता टीम को 21000 रूपये का पुरस्कार उपहारों से पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार वितरण जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने किया। संचालन सोनिया भसीन, सोनिया मारू, प्रतीक मूंदड़ा, योगेश भुराड़िया व निशांत नेवर ने किया। माहेश्वरी क्लब के कोषाध्यक्ष कमल राठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से दीपक माहेश्वरी, गौरव दास, उदय राज गढ़िया, अतुल सेठ, प्रफुल्ल सोमानी, राकेश बजाज, रितेश टिबरेवाल, जयदीप सिंह, कृष्णा कुमार सोमानी, श्रीराम चितलांगिया, मिनी सबरवाल, साक्षी कपूर, पीयूष कोठारी, रवि सारड़ा, नीलेष चांडक, गोविंद भरानी, रमेश साबू, संजीव चांडक, प्रवीण अग्रवाल, निधि मेहरा, सविता राठी आदि रहे।