कुंभ 2019: CM Yogi पहुंचे झूंसी, Mohan Bhagwat से की मुलाकात, मेला क्षेत्र में संतों से मिलेंगे

मंगलवार को कैबिनेट बैठक और पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम स्नान करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृहस्पतिवार को फिर कुंभ नगर में हैं। करीब ढाई घंटे वह मेला क्षेत्र में रहेंगे। आज उन्होंने झूंसी में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से भेंट की। इसके बाद उनका यहां पर संतों से मुलाकात का कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर झूंसी हेलीपैड पर सुबह 8.45 बजे उतरा। वहां से वह झूंसी स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय गए और मोहवत भागवत से मिले। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से करीब 40 मिनट तक वार्ता की। वहां से वह सेक्टर 15 स्थित पुरी शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद के शिविर में गए और उनसे मुलाकात की। अब वहां से वह सेक्टर 14 स्थित शिविर में स्वामी अवधेशानंद तथा फिर सेक्टर 15 में नृत्य गोपालदास महाराज से मिलेंगे। वह 11.15 बजे हेलीपैड वापस हो जाएंगे और वहां से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।
मिजोरम के राज्यपाल का आगमन आज
मिजोरम के राज्यपाल कुम्मानस राजशेखरन भी बृहस्पतिवार को कुंभ नगर में होंगे। वह 11.20 बजे बमरौली एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सर्किट हाउस आएंगे। राजशेखर करीब पौने एक बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर 14 स्थित काशीसुमेरु पांडाल में आएंगे तथा जाटवपारा स्टाल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह संगम स्नान करेंगे। वह परमार्थ निकेतन में आयोजित कुंभ कान्क्लेव तथा गंगा आरती में शामिल होंगे। राज्यपाल नींवा स्थित अयप्पा मंदिर भी जाएंगे। वह सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे तथा अगले दिन वायुयान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।