Lok Sabha चुनाव 2019 : शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ पांचवें चरण का मतदान - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

मंगलवार, 7 मई 2019

Lok Sabha चुनाव 2019 : शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ पांचवें चरण का मतदान

Lok Sabha चुनाव 2019 : शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ पांचवें चरण का मतदान, 57.33% हुई वोटिंग


मतदान (सांकेतिक तस्वीर)
मतदान (सांकेतिक तस्वीर): Bharat Rajneeti
Bharat Rajneeti: लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण के मतदान उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से पूरे हुए। कुछ जगह से ईवीएम खराब होने और छुटपुट घटनाओं की खबरें आईं, लेकिन कोई बड़ी वारदात नहीं हुई। शाम छह बजे तक लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीटों पर 57.33 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।  धौरहरा लोकसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 64% मतदान हुआ। राजधानी लखनऊ में 53.94% मतदान हुआ। लखनऊ में 2014 की तुलना में 1% ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले। वहीं गोंडा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 51.80% मतदान हुआ।

इस चरण में कई दिग्गज मैदान में हैं। इनमें राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी जैसे नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 181 उम्मीदवार हैं। इस चरण में यूपी की लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, कैसरगंज और गोंडा में मतदान हुआ। 

लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा उम्मीदवार राजनाथ सिंह, बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन व बसपा सुप्रीमो मायावती समेत कई हस्तियों ने मतदान किया। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन, राज्यमंत्री स्वाति सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चंद्र पांडेय, डीजीपी ओपी सिंह, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू, अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, प्रमुख सचिव खादी ग्रामोद्योग नवनीत सहगल, सूचना निदेशक शिशिर और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने भी मतदान किया।  

राजधानी समेत कई क्षेत्रों में ईवीएम की गड़बड़ी के कारण भी मतदान पर असर पड़ा। सपा ने सत्तापक्ष पर मतदान में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है। जबकि चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान का दावा करते हुए गड़बड़ी के आरोपों पर शिकायतों को नकार दिया। 

इधर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने बताया कि पांचवें चरण में मतदान शुरू होने के बाद 138 ईवीएम व 505 वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिलीं। इसे बदलकर मतदान कराया गया। मॉक पोल के दौरान 160 ईवीएम और 335 वीवीपैट बदली गई।

प्रमुख घटनाओं में अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर एक महिला ने जबरन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया। जिसे भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया और आयोग से शिकायत की। मामले में तत्काल पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया।

वहीं गोंडा में सूची में नाम न होने से गुस्साए लोगों ने बीएलओ को पीटा। कचनापुर बूथ संख्या 59 के बीएलओ की हुई पिटाई। विनय शंकर तिवारी हैं कचनापुर बूथ के बीएलओ।

इसके अलावा बाराबंकी के विकास खंड सिद्धौर की ग्राम पंचायत कमालपुर पहाड़पुर में करीब 2 गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीणों का कहना है कि गोमती नदी पर पुल का निर्माण हो। ग्रामीणों के आक्रोश से शासन प्रशासन के हाथ-पांव फूले।

अमेठी में मौके पर वोट डालते पकड़ा गया मतदान अधिकारी, ग्रामीणों ने की नारेबाजी

पांचवे चरण के मतदान में अमेठी के बूथ न.103 पूरब विसारा में मतदान अधिकारी मौके पर वोट डालते पकड़ा गया। अधिकारी की इस हरकत से नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन विरोधी नारेबाजी की।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अधिकारी मदद करने के बहाने आकर ईवीएम का बटन दबा जाता था। इससे नाराज लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी को अपने साथ ले गई। शिकायत के बाद बूथ पर अधिकारी बदला गया।

जिले के बूथ न.103 पूरब विसारा में असिस्टेंट पोलिंग अधिकारी दिनेश कुमार वोट डालते पकड़े गए। 103 नंबर पोलिंग बूथ गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के मुसाफिरखाना तहसील का है। असिस्टेंट पोलिंग अधिकारी दिनेश कुमार जगदीशपुर के बीएचईएल में पोस्ट हैं।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345