भाजपा सांसद ने कहा- टीएमसी के प्रतिनिधियों का 'जय श्रीराम' के नारों से होगा स्वागत

सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के प्रतिनिधिमंडल आज भाटपाड़ा का दौरा करेंगे। वह यहां क्षेत्र की स्थिति का जायजा लेंगे। क्षेत्र में गुरुवार को हिंसा हुई थी जिसमें दो लोग घायल हो गए और कई अन्य घायल हुए हैं। 20 जून को टीएमसी और भाजपा से जुड़े गुटों के बीच भाटपाड़ा में झड़प हो गई थी। यह क्षेत्र बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसपर भाजपा ने जीत दर्ज की है। हिंसा के दौरान दो समूहों ने एक-दूसरे पर देसी बम फेंके थे और गोलियां भी चलाई थीं।
इससे पहले मंगलवार को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को राज्य के भाटपाड़ा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की कथित हत्या और हिंसा को लेकर एक रिपोर्ट सौंपी थी। इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद एसएस अहलूवालिया के साथ सत्य पाल सिंह और विष्णु दयाल राम भी शामिल थे।