'वायु' से बचाव के लिए स्टैंडबाय पर सेना, 300 मरीन कमांडो भी तैनात

चक्रवात वायु: रेलवे ने 70 ट्रेनें रद्द कीं
रेलवे ने ताजा बुलेटिन में बताया कि पश्चिम रेलवे ने चक्रवात वायु से होने वाली संभावित आपदा को देखते हुये मुख्यमार्ग की 70 रेलगाड़ियों को पूरी तरह निरस्त और ऐसी ही 28 ट्रेनों को आंशिक रूप से समाप्त करते हुये गंतव्य से पहले ही रोकने का फैसला किया है।
लोगों की दिक्कतों को देखते हुये पश्चिम रेलवे की विशेष राहत ट्रेनें चलाने की योजना है। ये विशेष ट्रेनें गांधीधाम, भावनगर पारा, पोरबंदर, वेरावल और ओखा से प्रत्येक जगह से चलेंगी ताकि वहां से लोगों को निकालने में मदद मिले। इस तूफान के गुरूवार को गुजरात के तट पर टकराने की आशंका है।
तीन लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया
राज्य सरकार ने बुधवार को बताया कि चक्रवात से मद्देनजर कच्छ, मोरबी, जामनगर, जूनागढ़, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर और गिर-सोमनाथ जिलों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने का खतरा है।
इसके मद्देनजर इन जिलों में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। इन 10 जिलों के करीब 400 गांवों में रहने वाले 2.91 लाख लोगों को हम दूसरे स्थानों पर स्थानांतरित करेंगे।
इन लोगों को सरकारी इमारतों या गैर सरकारी संगठनों की इमारतों मे शरण दी जाएगी। इसके अलावा 700 शेल्टर और राहत शिविर बनाए गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व) पंकज कुमार ने कहा कि राज्य प्रशासन ने लोगों के स्थानांतरित करने के लिए विस्तृत योजना बनाई है, जिस पर काम किया जा रहा है। इस काम में एनडीआरएफ की करीब 36 कंपनियां स्थानीय प्रशासन की मदद कर रही हैं।
स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित
मुंबई में दिखा ‘वायु’ का असर
पीएम ने भी की अपील
‘चक्रवात वायु से प्रभावित होने वाले सभी लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं। सरकार और स्थानीय एजेंसी जानकारी मुहैया करा रही हैं, जिसका मैं प्रभावित इलाकों में रहने वाले लोगों से अनुसरण करने का अनुरोध करता हूं।’ - नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
मदद करें कांग्रेस कार्यकर्ता
‘चक्रवात वायु गुजरात तट के करीब पहुंचने वाला है। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित क्षेत्रों में लोगाें की मदद को तैयार रहें। मैं सभी लोगों की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। - राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष