पर्यावरण मंत्रालय का दावा, देश में प्रदूषण फैलाने वाले 4264 उद्योगों में से 496 हुए बंद
कारखाना - फोटो : bharat rajneeti
पयावरण मंत्रालय ने दावा किया है कि देश में प्रदूषण फैलाने वाले 4264 उद्योगों में से 496 बंद हो चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र के 179 और गुजरात के 97 उद्योग सबसे ज्यादा प्रदूषण फैला रहे हैं जबकि तमिलनाडु में एक भी मामला सामने नहीं आया है।
प्रदूषण फैलाने के मामले में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर गुजरात, फिर तेलंगाना के उद्योग प्रदूषण फैला रहे हैं। उत्तर प्रदेश के 782 उद्योग नियमों से चल रहे हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग हैं जो कि प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का पालन नहीं कर रही हैं। जबकि तमिलनाडु में नियम तोड़ने का एक भी मामला नहीं पाया गया है।
ये जानकारी पिछले हफ्ते लोकसभा में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने दी है। देश में करीब 518 ऐसे उद्योगें हैं, जो नियमों को दरकिनार कर लगातार प्रदूषण फैला रही हैं। इनमें से 50% से भी ज्यादा केवल महाराष्ट्र और गुजरात में हैं। देश में प्रदूषण फैलानी वाली 4264 उद्योगें थीं, जिनमें से 496 बंद हो गईं। जो चल रही है, उनमें से 518 प्रदूषण से जुड़े नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इनमें से अब तक 156 उद्योगों को बंद करने का आदेश दे चुका है।