नेहरू की विदेश नीति पर अब दिखेगी पटेल की छाप, सरकार ने बनाया ये प्लान

इस साल की कांफ्रेंस में ट्रंप प्रशासन के अप्रत्याशित रवैये के बीच अमेरिका के साथ भारत के व्यापार मसले, चीन और रूस के साथ रिश्ते, आतंकवाद पर सरकार की स्थिति के लिए समर्थन जुटाने, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ाने, कांसुलर और प्रवासियों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
दिल्ली की बजाए गुजरात में कांफ्रेस होना जहां कुछ लोगों को हैरानी वाला कदम लग रहा है। वहीं जो लोग मोदी और शाह को करीब से देख रहे हैं वह जानते हैं कि इसमें कुछ नया नहीं है क्योंकि दोनों नेता नेहरू द्वारा पटेल के साथ किए गए अन्याय के बारे में बात करते रहते हैं।
पिछले हफ्ते राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि यह तथ्य सभी को मालूम है कि यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो हमें जम्मू-कश्मीर में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध किया था कि उन्हें पटेल को श्रद्धांजलि देने के लिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जाना चाहिए। वहीं दो दिन बाद राज्यसभा में अमित शाह ने पाक अधिकृत कश्मीर के निर्माण के लिए नेहरू को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि यदि नेहरू पटेल को विश्वास में लेते तो राज्य की स्थिति इस हद तक नहीं बिगड़ती।