गुरुग्राम में दो दिन तक 16 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पेयजल, यह है वजह
फाइल फोटो : bharat rajneeti
गुरुग्राम के 16 लाख से अधिक लोगों को दो दिन तक पेयजल आपूर्ति नहीं होगी। बसई जल शोधन संयंत्र से शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली लाइन की मरम्मत की जानी है। इसके साथ ही शहर में 4 ऐसे स्थान भी हैं जहां पेयजल लाइन की लीकेज है।
उनकी भी मरम्मत दो दिनों के भीतर ही करवा दी जाएगी। प्लांट को कब बंद किया जाए इसके लिए अधिकारी समय नहीं तय कर पा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों गर्मी अधिक है और शहर में पानी की मांग भी ज्यादा है। यदि ऐसे में वह अभी संयंत्र को बंद करते हैं तो पानी के लिए हाहाकार मच जाएगा। इसलिए वह मौसम में परिवर्तन होने तथा पानी की मांग कम होने का इंतजार कर रहे हैं।शहर के बसई और चंदू जल शोधन संयंत्र से 460 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। यह पानी शहर के 16 लाख से अधिक लोगों की प्यास बुझाता है। बसई संयंत्र से लाइन निकलते ही गढ़ी रोड पर लाइन लीक हो रही है जिससे पानी व्यर्थ सीवर में बह रहा है। पानी का प्रेशर अधिक होने के कारण यहां पानी सड़क पर भी भर रहा है।
1300 एमएम की लीक लाइन को बदलने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने 16 लाख रुपये का टेंडर भी जारी कर दिया है, लेकिन लोगों के सामने आने वाली दिक्कत को देखते हुए कार्य आदेश जारी नहीं किए हैं। इस लाइन को बदलने के लिए 48 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार सिग्नेचर टावर पर जापानी हॉस्टल के बाहर भी पानी की दो लाइनें जा रही हैं जो लीक हैं। इसमें 700 एमएम की लाइन का एक बड़ा पीस बदला जाना है जबकि 450 एमएम की लाइन में थोड़ी लीकेज है जिसे एक ही दिन में बंद कर दिया जाएगा।
मालीबू टाउन के पास गुड अर्थ मॉल के बाहर भी पानी की मुख्य लाइन लीक है। इन लाइन की मरम्मत में भी 24 घंटे का समय लगना है। इसको देखते हुए अधिकारी इन लाइनों को एक ही समय में मरम्मत करवाने की योजना तैयार कर रहे हैं। अधिकारियों की मानें तो बसई संयंत्र से दो दिन तक पानी बंद रहने के दौरान ही इन दोनों स्थानों की लाइनों की मरम्मत करवा दी जाएगी।
शीशपाल विहार से एनएचएआई करवाएगा लाइन शिफ्ट
अधिकारियों के मुताबिक, पानी की मुख्य लाइन की लीकेज शीशपाल विहार के पास भी है। इस लाइन को मरम्मत करवाए जाने की योजना थी, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के कार्य के कारण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने यह लाइन शिफ्ट करनी है। ऐसे में अधिकारियों ने इस लाइन की मरम्मत करवाने की योजना को स्थगित कर दिया। वहीं, एनएचएआई के अधिकारियों से लाइन को जल्द से जल्द शिफ्ट करवाने का आग्रह कर रहे हैं।
गर्मी के कारण पानी की मांग अधिक है। लाइन की मरम्मत के लिए ऐसे समय का चुनाव किया जाएगा कि शहर में पानी की मांग कम हो। ठंडे मौसम में पानी की लाइन पर काम करवाना आसान होगा और लोगों को अधिक परेशानी नहीं झेलनी होगी।
- अभिनव वर्मा, कार्यकारी अभियंता, जीएमडीए