आईएमए घोटाला: मंसूर खान ने स्विमिंग पूल में छिपाकर रखा था 300 किलो नकली सोना, एसआईटी ने किया जब्त

mansoor khan (फाइल फोटो) - फोटो : bharat rajneeti
खास बातें
- एसआईटी ने मंसूर खान के बिल्डिंग से 300 किलो नकली सोना जब्त किया।
- स्विमिंग पूल में छिपाया था सोना
करोड़ों रुपये के आईएमए ग्रुप पोंजी घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को 303 किलोग्राम वजन वाली नकली सोने की 5880 छड़ बरामद की। इस नकली सोने को ग्रुप के मालिक मोहम्मद मंसूर खान ने यहां एक बिल्डिंग के छठे फ्लोर पर बने स्विमिंग पूल में पानी के अंदर छिपाकर रखा हुआ था।
एसआईटी के मुताबिक, मंसूर इसी नकली सोने को दिखाकर लोगों को अपनी कंपनी में निवेश करने के लिए आकर्षित करता था। अपनी पोंजी स्कीम का भंडाफोड़ होने के बाद दुबई फरार होते समय मंसूर ने इस नकली सोने को बाद में किसी अन्य ठगी में इस्तेमाल करने के लिए स्विमिंग पूल में छिपा दिया था।
मंसूर को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दुबई से लौटते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोच लिया था। ईडी ने उन रिपोर्ट के आधार पर आईएमए ग्रुप और मंसूर के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिनमें मंसूर के अंडरग्राउंड होने और करीब 40 हजार निवेशकों के अरबों रुपये डूब जाने की बात कही गई थी।
ईडी इस मामले में अभी तक 20 अचल संपत्तियों समेत करीब 209 करोड़ रुपये की संपत्तियां और बैंक खाते अटैच कर चुकी है।
एसआईटी भी इस मामले की जांच में अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार होने वालों में आईएमए के 12 निदेशक, एक पार्षद, पार्षद का पति के साथ बंगलूरू शहरी जिले का एक पूर्व डिप्टी कमिश्नर और उत्तरी सब-डिविजन का असिस्टेंट कमिश्नर भी शामिल हैं।
हाल ही में एसआईटी ने इस मामले में कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान से भी पूछताछ की थी। साथ ही कांग्रेस विधायक आर. रोशन बेग को पेश होने का समन जारी किया था, लेकिन बेग ने आने के लिए और समय दिए जाने की मांग की है।
मंसूर को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने दुबई से लौटते समय दिल्ली एयरपोर्ट पर दबोच लिया था। ईडी ने उन रिपोर्ट के आधार पर आईएमए ग्रुप और मंसूर के खिलाफ मनी लान्ड्रिंग का केस दर्ज किया था, जिनमें मंसूर के अंडरग्राउंड होने और करीब 40 हजार निवेशकों के अरबों रुपये डूब जाने की बात कही गई थी।
ईडी इस मामले में अभी तक 20 अचल संपत्तियों समेत करीब 209 करोड़ रुपये की संपत्तियां और बैंक खाते अटैच कर चुकी है।
एसआईटी भी इस मामले की जांच में अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार होने वालों में आईएमए के 12 निदेशक, एक पार्षद, पार्षद का पति के साथ बंगलूरू शहरी जिले का एक पूर्व डिप्टी कमिश्नर और उत्तरी सब-डिविजन का असिस्टेंट कमिश्नर भी शामिल हैं।
हाल ही में एसआईटी ने इस मामले में कांग्रेस विधायक बीजेड जमीर अहमद खान से भी पूछताछ की थी। साथ ही कांग्रेस विधायक आर. रोशन बेग को पेश होने का समन जारी किया था, लेकिन बेग ने आने के लिए और समय दिए जाने की मांग की है।