बच्चा चोरी की अफवाहः ट्रेन से लेकर सड़क तक इन पांच घटनाओं में सामने आया भीड़ का क्रूर चेहरा

फाइल फोटो - फोटो : bharat rajneeti
इन दिनों देश में बच्चा चोरी की अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। इसकी वजह से कई लोग भीड़ के हाथों अपनी जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में ऐसी 5 बड़ी घटनाएं ट्रेन से लेकर सड़क तक से सामने आई हैं जिनमें लोगों ने छात्र से लेकर महिलाओं तक को बच्चा चोर समझ लिया। सिर्फ गुरुवार(29 अगस्त) को ही कई घटनाएं गाजियाबाद से लेकर बुलंदशहर तक में सामने आई हैं। इस स्टोरी में पढ़ें वो घटनाएं और लें उनसे सबक...केरल के छात्र से ट्रेन में लूट, बच्चा चोर समझकर पीटा, पीड़ित की भाषा न समझ में आने से पब्लिक-पुलिस रही परेशान
गाजियाबाद से सटे मोदीनगर में ट्रेन में सफर कर रहे केरल निवासी एमएससी के छात्र से जहरखुरानी गिरोह ने लूटपाट की। लूट की शिकायत करने मोदीनगर स्टेशन पर उतरे पीड़ित को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़ित की भाषा नहीं समझ पा रही थी। बाद में उसे गंतव्य भेजने की व्यवस्था की गई।
केरल निवासी राहुल एमएससी का छात्र है। वह बृहस्पतिवार को दून एक्सप्रेस से देहरादून जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच उसे किसी ने कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया और पांच हजार रुपये व अन्य सामान लूट लिया। होश में आने पर राहुल मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर उतर गया। जैसे ही वह पटरी पर चला तो लोगों को लगा कि वह आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर जा रहा है। लोगों ने उसे पकड़ लिया लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आई।
इसी बीच बच्चा चोर की अफवाह पर लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ समझदार लोगों ने राहुल को पब्लिक से बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस भी राहुल की भाषा नहीं समझ पाई। बाद में किसी तरह राहुल ने अपनी व्यथा पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को गंतव्य भेजने की व्यवस्था की।
मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना था कि घटनाक्रम जीआरपी से जुड़ा है। जीआरपी चौकी प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद से सटे मोदीनगर में ट्रेन में सफर कर रहे केरल निवासी एमएससी के छात्र से जहरखुरानी गिरोह ने लूटपाट की। लूट की शिकायत करने मोदीनगर स्टेशन पर उतरे पीड़ित को लोगों ने बच्चा चोर समझकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पीड़ित की भाषा नहीं समझ पा रही थी। बाद में उसे गंतव्य भेजने की व्यवस्था की गई।
केरल निवासी राहुल एमएससी का छात्र है। वह बृहस्पतिवार को दून एक्सप्रेस से देहरादून जा रहा था। आरोप है कि इसी बीच उसे किसी ने कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया और पांच हजार रुपये व अन्य सामान लूट लिया। होश में आने पर राहुल मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर उतर गया। जैसे ही वह पटरी पर चला तो लोगों को लगा कि वह आत्महत्या करने के लिए ट्रैक पर जा रहा है। लोगों ने उसे पकड़ लिया लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आई।
इसी बीच बच्चा चोर की अफवाह पर लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। कुछ समझदार लोगों ने राहुल को पब्लिक से बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस भी राहुल की भाषा नहीं समझ पाई। बाद में किसी तरह राहुल ने अपनी व्यथा पुलिस को बताई। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित को गंतव्य भेजने की व्यवस्था की।
मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना था कि घटनाक्रम जीआरपी से जुड़ा है। जीआरपी चौकी प्रभारी केपी सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। तहरीर मिलने के बाद प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।
बच्चा चोरी के शक में युवक से मारपीट, आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा

फाइल फोटो - फोटो : bharat rajneeti
बुलंदशहर के सिकंदराबाद के गांव अंधेल में लोगों ने बच्चा चोर के शक में युवक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से युवक को बचाया। पुलिस ने मौके से हिरासत में लिए गए आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक औद्योगिक क्षेत्र के गांव अंधेल में पहुंच गया। अनजान युवक को गांव में घूमता देख ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर-बच्चा चोर का शोर मचाते हुए घेर लिया।
ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची डायल-100 के पुलिसकर्मियों से बड़ी मुश्किल से भीड़ से युवक को बचाया। इस दौरान ग्रामीणों की डायल-100 पुलिस के साथ काफी खींचतान हुई। सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की सुबह एक युवक औद्योगिक क्षेत्र के गांव अंधेल में पहुंच गया। अनजान युवक को गांव में घूमता देख ग्रामीणों ने उसे बच्चा चोर-बच्चा चोर का शोर मचाते हुए घेर लिया।
ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची डायल-100 के पुलिसकर्मियों से बड़ी मुश्किल से भीड़ से युवक को बचाया। इस दौरान ग्रामीणों की डायल-100 पुलिस के साथ काफी खींचतान हुई। सूचना पर चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में ले लिया। कोतवाल योगेंद्र सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज उन्हें जेल भेज दिया गया।
मंदबुद्धि को बच्चा चोर बता भीड़ ने पीटा
गाजियाबाद के मोदीनगर में बृहस्पतिवार दोपहर निवाड़ी रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल के आसपास चक्कर लगा रहे मंदबुद्धि युवक को बच्चा चोर समझकर भीड़ ने पीट दिया। निवाड़ी रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल के बाहर बृहस्पतिवार को एक युवक घंटों से चक्कर काट रहा था।
वह इधर-उधर देखा तो लोगों को कुछ शक हुआ। इतने में ही किसी ने बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया। भीड़ ने युवक को पकड़ने के बाद उसकी धुनाई कर दी। पूछताछ में युवक कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। इस पर लोगों का शक और गहरा गया।
जानकारी के बाद पुलिस मौके पर दौड़ी। जहां भीड़ से छुड़ाकर युवक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने छानबीन की तो युवक मंदबुद्धि निकाला। परिजनों को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया। परिजनों ने कोई भी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना है कि अफवाह फलाने वालों से सावधान रहें।
वह इधर-उधर देखा तो लोगों को कुछ शक हुआ। इतने में ही किसी ने बच्चा चोर होने का शोर मचा दिया। भीड़ ने युवक को पकड़ने के बाद उसकी धुनाई कर दी। पूछताछ में युवक कुछ भी बताने में असमर्थ रहा। इस पर लोगों का शक और गहरा गया।
जानकारी के बाद पुलिस मौके पर दौड़ी। जहां भीड़ से छुड़ाकर युवक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस ने छानबीन की तो युवक मंदबुद्धि निकाला। परिजनों को बुलाकर युवक को उनके हवाले कर दिया। परिजनों ने कोई भी कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। वहीं, प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा का कहना है कि अफवाह फलाने वालों से सावधान रहें।
बच्चा चोर का आरोप लगा युवक से मारपीट प्रकरण में 35 पर एफआईआर
बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव अगौरा में तीन दिन पूर्व कुछ लोगों ने बच्चा चोरी के शक में युवक की पिटाई कर दी थी। आरोप है कि देर रात सूचना पर आई पुलिस से भी कुछ ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए हाथापाई करने का प्रयास किया था। प्रकरण में देर रात पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दबिश देकर एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना खुर्जा देहात प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 27 अगस्त को वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह क्षेत्र के गांव अगौरा के निकट पहुंच गए। जहां पुलिस ने देखा तो भीड़ एक युवक के साथ बच्चा चोरी के शक में मारपीट कर रही थी। युवक मंदबुद्धि का था। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
आरोप है कि गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता करते हुए हाथापाई करने का प्रयास किया था। प्रकरण में देर रात पुलिस की तरफ से 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गांव अगौरा निवासी अनीस, रहीश, शानू, अनीस, अर्जुन, दिलीप, फुरकान, जकी, जमील, रियाज, जितेंद्र, नाजिम हैं। उक्त आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
थाना खुर्जा देहात प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि विगत 27 अगस्त को वह पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान वह क्षेत्र के गांव अगौरा के निकट पहुंच गए। जहां पुलिस ने देखा तो भीड़ एक युवक के साथ बच्चा चोरी के शक में मारपीट कर रही थी। युवक मंदबुद्धि का था। पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।
आरोप है कि गुस्साई भीड़ ने पुलिसकर्मियों से भी अभद्रता करते हुए हाथापाई करने का प्रयास किया था। प्रकरण में देर रात पुलिस की तरफ से 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। पुलिस ने दबिश देकर 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में गांव अगौरा निवासी अनीस, रहीश, शानू, अनीस, अर्जुन, दिलीप, फुरकान, जकी, जमील, रियाज, जितेंद्र, नाजिम हैं। उक्त आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
बच्चा चोरी के शक में महिला को पीटने वाले आठ गिरफ्तार
लोनी में बच्चा चोरी के शक में महिला को पीटने आठ लोगों को पुलिस ने बुधवार रात गिरफ्तार किया है। मंगलवार को लोनी के मेन बाजार स्थित रामलीला मैदान में बच्चा चोरी के शक पर आसपास के लोगों ने मारपीट की थी। पीड़िता के बेटे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि रामलीला मैदान में महिला से मारपीट करने के बाद कुछ लोगों ने मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी। वीडियो के आधार पर आठ लोगों को चिन्हित कर पकड़ा गया।
आरोपियों ने अपने नाम बंटी उर्फ प्रेमचंद, संदीप निवासी गिरी मार्केट, रिहान निवासी राशिद अली गेट, शुएब निवासी गोरी पट्टी, वसीम निवासी जमालपुरा, सालिब निवासी मुस्तफाबाद, राहुल निवासी मेन बाजार और नदीम निवासी नसबंदी कालोनी बताए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया है।
मंगलवार दोपहर जौहरीपुर दिल्ली निवासी सरोज अपने पोते नोनू के साथ लोनी के रामलीला मैदान में सामान खरीदने आई थी। लोगों ने महिला को बच्चा चोर बताते हुए मारपीट की थी। महिला के बेटे पंकज ने मां को पीटने के आरोप में 50 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
एसएचओ बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि रामलीला मैदान में महिला से मारपीट करने के बाद कुछ लोगों ने मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली थी। वीडियो के आधार पर आठ लोगों को चिन्हित कर पकड़ा गया।
आरोपियों ने अपने नाम बंटी उर्फ प्रेमचंद, संदीप निवासी गिरी मार्केट, रिहान निवासी राशिद अली गेट, शुएब निवासी गोरी पट्टी, वसीम निवासी जमालपुरा, सालिब निवासी मुस्तफाबाद, राहुल निवासी मेन बाजार और नदीम निवासी नसबंदी कालोनी बताए हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा दिया है।
मंगलवार दोपहर जौहरीपुर दिल्ली निवासी सरोज अपने पोते नोनू के साथ लोनी के रामलीला मैदान में सामान खरीदने आई थी। लोगों ने महिला को बच्चा चोर बताते हुए मारपीट की थी। महिला के बेटे पंकज ने मां को पीटने के आरोप में 50 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर पुलिस लगाएगी चौपाल
बुलंदशहर में बच्चा चोरी की अफवाहों को लेकर पुलिस अब गांवों में जाकर प्रधानों के साथ चौपाल लगाएगी और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करेगी। वहीं, स्कूलों में भी यह अभियान चलाया जाएगा।
एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस ने 27 थानों में चौपाल लगाकर ग्राम प्रधानों से अफवाह के प्रति एहतियात बरतने की अपील की है। प्रधानों से कहा गया है कि अगर गांव में किसी का बच्चा गुम हुआ है तो उसकी पड़ताल करें और तत्काल पुलिस को सूचना दें।
बच्चा चोरी जैसी किसी भी अफवाह से बचे। वहीं, खाकी ने गांव-गांव मुनादी के साथ लाउडस्पीकर से एलान भी करवाना शुरू कर दिया है। बता दें कि बुलंदशहर में बच्चा चोर के शक में पिटाई की आठ दस घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बावजूद इसके अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। बच्चा चोरी के दहशत का आलम यह है कि गांव और शहर में लोग पहरा देने लगे हैं। एसएसपी संतोेष कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर प्रधानों से बातचीत की जा रही है, अब पुलिस स्कूलों में जाकर भी बच्चों और शिक्षकों को अफवाह न फैलाने के लिए जागरूक करेगी।
एसएसपी के निर्देशन पर पुलिस ने 27 थानों में चौपाल लगाकर ग्राम प्रधानों से अफवाह के प्रति एहतियात बरतने की अपील की है। प्रधानों से कहा गया है कि अगर गांव में किसी का बच्चा गुम हुआ है तो उसकी पड़ताल करें और तत्काल पुलिस को सूचना दें।
बच्चा चोरी जैसी किसी भी अफवाह से बचे। वहीं, खाकी ने गांव-गांव मुनादी के साथ लाउडस्पीकर से एलान भी करवाना शुरू कर दिया है। बता दें कि बुलंदशहर में बच्चा चोर के शक में पिटाई की आठ दस घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
बावजूद इसके अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। बच्चा चोरी के दहशत का आलम यह है कि गांव और शहर में लोग पहरा देने लगे हैं। एसएसपी संतोेष कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर प्रधानों से बातचीत की जा रही है, अब पुलिस स्कूलों में जाकर भी बच्चों और शिक्षकों को अफवाह न फैलाने के लिए जागरूक करेगी।