Greater Noida पुलिस और बदमाशों के बीच जबरदस्त मुठभेड़, एक दरोगा दो बदमाश घायल, दो फरार
ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर में दरोगा और दो बदमाश घायल, दो फरार - फोटो : bharat rajneeti
ग्रेटर नोएडा के एनटीपीसी लाइन के पास बादलपुर पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच बीती रात जमकर मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार चार बदमाश अर्टिका कार में सवार थे। मुठभेड़ शुरू हुई तो दो बदमाश मौके से फरार हो गए, जबकि दो बदमाशों को गोली लगने से वह घायल होकर फरार हो गए।
रात में ही दादरी पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया और दो घायल बदमाशों को धर दबोचा। इस मुठभेड़ में एक दरोगा को भी गोली लग गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास से अर्टिका कार और तमंचा बरामद हुआ है।