Coronavirus third wave news :- कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? दिल्ली से मुंबई तक बढ़ते मामलों पर जानें क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

बुधवार, 29 दिसंबर 2021

Coronavirus third wave news :- कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? दिल्ली से मुंबई तक बढ़ते मामलों पर जानें क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट

देश में कोरोना वायरस (corona virus) के नए केसों में बुधवार को 44 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। एक ही दिन में 9,195 नए केस मिले हैं, जबकि रिकवर होने वाले लोगों की संख्या 7,347 ही रह गई। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या 77 हजार से ज्यादा हो गई है। यही नहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) भी तेजी से बढ़ते हुए 781 तक पहुंच गया है। ऐसे में इस बात की आशंकाएं जताई जाने लगी हैं कि क्या देश में कोरोना वायरस (corona virus)की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है।

एक्सपर्ट्स और वैज्ञानिक अनुमानों के मुताबिक आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के केसों में और तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि इसका असर पहली और दूसरी लहर के जितना घातक नहीं होगा। इसके अलावा यह लहर भी ज्यादा लंबी नहीं चलेगी। 2022 की शुरुआत में ही केसों का पीक देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं, तीसरी लहर की आशंकाओं पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट...

- यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के शोधकर्ताओं का कहना है कि भारत में दिसंबर के आखिरी सप्ताह से नए केसों में इजाफा देखने को मिलेगा। (Researchers from the University of Cambridge say that India will see an increase in new cases from the last week of December.)
- आईआईटी कानपुर की स्टडी में कहा गया है कि भारत में तीसरी लहर का पीक 3 फरवरी, 2022 को आएगा। इस अनुमान के मुताबिक 15 दिसंबर से केसों में तेजी शुरू होकर फरवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद गिरावट देखने को मिलेगी। (The study of IIT Kanpur states that the peak of the third wave in India will come on February 3, 2022. According to this estimate, the spurt in cases will start from December 15 and will continue till February. After that there will be a decline.)

देश से और पढ़ें



- नेशनल कोरोना सुपरमॉडल कमिटी के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में तीसरी लहर अपने पीक पर होगी। कमिटी के सदस्यों का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट जब डेल्टा की जगह ले लेगा तो फिर केसों में इजाफा देखने को मिलेगा। (According to the National Corona Supermodel Committee, the third wave will be at its peak early next year. Committee members say that when the Omicron variant replaces the Delta, then there will be an increase in cases.)

- ओमिक्रॉन वैरिएंट की पहली बार पहचाने करने वाली दक्षिण अफ्रीका की डॉक्टर एंजलिक कोएत्जी ने कहा कि भारत में इसके चलते मामले तेजी से बढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने एक राहत की बात यह भी कही कि मरीजों में लक्षण मामूली ही रहेंगे। कोएत्जी ने कहा, 'भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में तेजी से इजाफा होगा, लेकिन राहत की बात यह है कि पॉजिटिविटी रेट ज्यादा रहने के बाद भी मरीजों में लक्षण मामूली ही रहेंगे।' (South African doctor Angelique Coetzee, who first identified the Omicron variant, said that due to this, cases will increase rapidly in India. However, he also said a relief that the symptoms in the patients would be minor. Coetzee said, 'Omicron cases will increase rapidly in India, but the good news is that even after the positivity rate is high, the symptoms in the patients will be mild.')

क्या है दुनिया भर का हाल

- ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों में कोरोना वायरस की चौथी लहर ने दस्तक दे दी है। (The fourth wave of corona virus has knocked in many countries including Britain, France.)

- दक्षिण अफ्रीका को लेकर माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन की लहर कमजोर पड़ गई है। देश में नए केसों की संख्या लगातार कम हो रही है। (Regarding South Africa, it is believed that the wave of Omicron has weakened. The number of new cases in the country is continuously decreasing.)

- अमेरिका और ब्रिटेन में अब डेल्टा से ज्यादा ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए मामले देखने को मिल रहे हैं। (In the US and UK, there are now more cases of Omicron variants than Delta.)

- अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में नए केस तेजी से बढ़ रहे हैं। फ्रांस में एक ही दिन में 1.80 लाख नए केस एक ही दिन में मिले हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में 1.29 लाख नए केस मिल रहे हैं। इस तरह पश्चिमी देशों में संकट बढ़ रहा है। (New cases are increasing rapidly in America, France and Britain. In France, 1.80 lakh new cases have been found in a single day. Apart from this, 1.29 lakh new cases are being found in Britain. In this way the crisis is increasing in the western countries.)

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345