UP Assembly Election 2022 :- निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाता सूची, पांच वर्ष में बढ़े 90.30 लाख वोटर - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

UP Assembly Election 2022 :- निर्वाचन आयोग ने जारी की मतदाता सूची, पांच वर्ष में बढ़े 90.30 लाख वोटर

UP Assembly Election 2022 :- पिछले पांच वर्ष में प्रदेश में 90.30 लाख मतदाता बढ़ गए हैं। वर्ष 2017 में 14,12,53,172 मतदाता थे जो बढ़कर 15,02,84,005 हो गई है। इनमें 8,04,52,736 पुरुष व 6,98,22,416 महिलाएं व 8853 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वर्ष 2022 में प्रदेश की अनुमानित जनसंख्या 24.03 करोड़ की तुलना में मतदाताओं का अनुपात 62.52 प्रतिशत है। प्रदेश में युवा मतदाताओं (18 से 30 वर्ष) की कुल संख्या भी 3.89 करोड़ पहुंच गई है। 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के 24,03,296 मतदाता हैं।

18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नवंबर से पांच दिसंबर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया था। बुधवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई।
एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नवंबर से पांच दिसंबर तक मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान (Special Brief Revision Drive) चलाया था। बुधवार को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान 52,80,882 मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। इनमें 23,92,258 पुरुष, 28,86,988 महिला व 1636 थर्ड जेंडर शामिल हैं। 18-19 वर्ष के कुल मतदाताओं की संख्या 19,89,902 है। इनमें 10,62,410 पुरुष व 9,26,945 महिला व 547 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं।

अभियान के दौरान 21,40,278 मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। इसमें 10,00,050 मतदाताओं के नाम मृत्यु के कारण, 3,32,905 के नाम दूसरे स्थानों में चले जाने के कारण व 7,94,029 नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज होने के कारण काट दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एक नवंबर को अनंतिम मतदाता सूची (provisional voter list) के प्रकाशन के समय 14,71,43,298 मतदाता थे जो अब बढ़कर 15,02,84,005 हो गए हैं। प्रदेश में कुल दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी 10,64,266 हो गई है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची सभी पोङ्क्षलग बूथों पर एक सप्ताह तक प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी व मुख्य निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer and Chief Electoral Officer) कार्यालय में भी मौजूद रहेगी। मतदाता टोल फ्री नंबर 1950 (voter toll free number 1950) पर फोन करके भी मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यदि छूट गया है नाम तो तत्काल बनें मतदाता : मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) ने कहा कि यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से छूट गया है तो वे अपना नाम आनलाइन या आफलाइन किसी भी माध्यम से फार्म-6 भरकर जुड़वा सकते हैं। इसके अलावा बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, मतदाता पंजीकरण केंद्र एवं वेबसाइट (Th Level Officer, Electoral Registration Officer Office, Voter Registration Center and Website) के माध्यम से छूटे हुए मतदाता अपना नाम जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम न होने पर मतदान के दिन वोट नहीं डाल पाएंगे।

उत्तर प्रदेश में मतदाता - एक नजर (Voters in Uttar Pradesh - A Glance)
  • कुल मतदाता-15,02,84,005
  • पुरुष मतदाता-8,04,52,736
  • महिला मतदाता-6,98,22,416
  • थर्ड जेंडर-8853
  • मतदाता-आबादी अनुपात-62.52 प्रतिशत
  • महिला-पुरुष अनुपात-868
  • 80 वर्ष से अधिक के मतदाता-24,03,296
  • 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता-39589
  • दिव्यांग मतदाता-10,64,266
  • पोङ्क्षलग स्टेशन की संख्या-92,821
  • पोङ्क्षलग बूथों की संख्या-1,74,351

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345