हरतालिका तीज आज, सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां, व्रत का प्रभाव हो जाएगा कम - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

मंगलवार, 30 अगस्त 2022

हरतालिका तीज आज, सुहागिन महिलाएं भूलकर भी न करें ये गलतियां, व्रत का प्रभाव हो जाएगा कम

a03f9d15f43aaf0ab7398b1658707d7a

हरतालिका तीज मां पार्वती और भगवान शंकर को समर्पित है. भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जाता है। इस साल हरतालिका तीज 30 अगस्त 2022 मंगलवार को है। हरतालिका तीज व्रत के प्रभाव से अखंड सौभाग्य और मनचाहा वर पाने का वरदान मिलता है। स्त्रियों के लिए हरतालिका तीज का व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन जरा सी चूक आपके व्रत के प्रभाव को क्षीण कर सकती है। शास्त्रों में हरतालिका तीज के कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन कर व्रतधारी गलतियों से बच सकते हैं। आइए जानते हैं हरतालिका तीज पर क्या करें और क्या न करें।

5100649d2cd1b236782fc8d05528a67b

हरतालिका तीज की पूजा का सही समय

हरतालिका तीज के दिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर सुहाग की रक्षा और लंबी आयु की कामना करती हैं। इस व्रत महादेव और मां पार्वती की पूजा की जाती है, शास्त्रों में गौरीशंकर की पूजा के लिए प्रदोष काल का समय सबसे उत्तम माना है। हरतालिक तीज पर सुबह की नियमित पूजा के बाद संध्या के समय पूजा करें और रात्री जागरण कर कीतर्न करें। इस साल हरतालिका तीज पर पूजा के लिए प्रदोष काल मुहूर्त 30 अगस्त 2022 को शाम 06.33 - 08.51 रात तक है।
99070803f189d86204a7013421e2693d
हरतालिका तीज पर क्या न करें

हरतालिका तीज पर व्रतधारी स्त्रियां क्रोध करने से बचें. दूसरों के प्रति द्वेष की भावना न रखें, साथ ही अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें तभी व्रत सफल होता है।
पति या दूसरों से वाद-विवाद न करें। मान्यता है ऐसा करने से व्रत का प्रभाव कम हो जाता है और पूर्ण फल नहीं मिलता। पति भी पत्नी से विवाद न करें।
गर्भवती महिलाएं निर्जला व्रत न रखें, स्वास्थ के लिहाज से ये ठीक नहीं है। अगर किसी कारणवश ये व्रत नहीं कर पा रही हैं तो इसे परिवार की दूसरी महिला को सौंप दें ताकि व्रत का क्रम बना रहे।
शास्त्रों के अनुसार हरतालिका तीज व्रत में व्रतधारी महिलाओं का सोना वर्जित है। पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन जो महिलाएं सो जाती हैं वो अगले जन्म में अजगर के रूप में पैदा होती हैं, इसलिए इस दिन रात में जागरण कर भजन कीर्तन करना चाहिए।
पहली बार व्रत शुरू कर रही हैं तो ध्यान रखें की ये व्रत निर्जला रखा जाता है। इस दिन अन्न, जल का त्याग करते है। पौराणिक कथा के इस व्रत में भोजन करने से व्रतधारी अगले जन्म में वानर बनता है। वहीं पानी पीने से अगले जन्म में मछली की योनि प्राप्त होती है।
जिन घरों में महिलाएं हरतालिका तीज का व्रत करती हैं वहां इस दिन मांस मदिरा का सेवन न करें। परिवार के बाकी सदस्य इस दिन तामसिक भोजन ग्रहण करने से बचें।

ba7053656714c6dc612843b3159a58b5

हरतालिका तीज पर क्या करें

हरतालिका तीज पर व्रतधारी महिलाएं पहले से ही पूजा की संपूर्ण सामग्री एकत्रित कर लें। ताकि पूजन के समय कोई वस्तु छूट न जाए।
ये व्रत अखंड सौभाग्य की कामना के लिए किया जाता है, इसलिए महिलाए इस दिन सोलह श्रृंगार कर महादेव और मां पार्वती की पूजा करें। हरतालिका तीज पर हरे रंग का विशेष महत्व है। हरतालिका तीज पर स्त्रियां अपने श्रृंगार में हरे रंग का उपयोग करें क्योंकि ये सौभाग्य का प्रतीक हैं।
हरतालिका तीज पर व्रतधारी महिलाएं रात्रि जागरण करें देवी-देवताओं के भजन करें। साथ ही भोलेनाथ के मंत्रों का जाप करें। कहते हैं इससे व्रत का फल जल्द मिलता है।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

260

Total Interest Payable

32483

Total Amount

62483