Politics news from India :- Kapurthala को मिला दोआबा के पहले मेडिकल कालेज का तोहफा, जानें इसकी विशेषताएं - Bharat news, bharat rajniti news, uttar pradesh news, India news in hindi, today varanasi newsIndia News (भारत समाचार): India News,world news, India Latest And Breaking News, United states of amerika, united kingdom

.

अन्य विधानसभा क्षेत्र

बेहट नकुड़ सहारनपुर नगर सहारनपुर देवबंद रामपुर मनिहारन गंगोह कैराना थानाभवन शामली बुढ़ाना चरथावल पुरकाजी मुजफ्फरनगर खतौली मीरापुर नजीबाबाद नगीना बढ़ापुर धामपुर नहटौर बिजनौर चांदपुर नूरपुर कांठ ठाकुरद्वारा मुरादाबाद ग्रामीण कुंदरकी मुरादाबाद नगर बिलारी चंदौसी असमोली संभल स्वार चमरौआ बिलासपुर रामपुर मिलक धनौरा नौगावां सादात

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

Politics news from India :- Kapurthala को मिला दोआबा के पहले मेडिकल कालेज का तोहफा, जानें इसकी विशेषताएं

Politics news from India,Kapurthala। पंजाब के माझा व मालवा के बाद अब दोआबा क्षेत्र को भी मेडीकल कालेज का तोहफा मिल गया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिरोजपुर रैली रद होने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कपूरथला मेडिकल कालेज का आनलाइन नींवपत्थर रखा। पटियाला, अमृतसर व फरीदकोट के बाद विरासती शहर कपूरथला में 325 करोड़ की लागत से यह पंजाब का चौथा मेडिकल कालेज होगा। इसकी स्थापना से कपूरथला के अलावा जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, सुल्तानपुर लोधी व बेगोवाल आदि के लाखों लोगों को 500 बिस्तरों वाले उच्च स्तरीय सुविधाओं से लैस अस्पताल मिलेगा। क्षेत्र के विद्यार्थियों को मेडिकल शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कपूरथला मेडिकल कालेज का आनलाइन नींवपत्थर रखा। पटियाला अमृतसर व फरीदकोट के बाद विरासती शहर कपूरथला में 325 करोड़ रुपये की लागत से यह पंजाब का चौथा मेडिकल कालेज होगा।
अभी डीएमसी लुधियाना और पीजीआइ जाने की मजबूरी (Now the compulsion to go to DMC Ludhiana and PGI)

इस समय लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए दयानंद मेडीकल कालेज लुधियाना, पीजीआई चंडीगढ़ एवं गुरु राम दास अस्पताल अमृतसर जाना पड़ता है। दोआबा क्षेत्र को एनआरआइ बेल्ट (NRI Belt) के तौर पर भी जाना जाता है। होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर व नवांशहर के सबसे ज्यादा लोग विदेश में बसे हैं। उनका अक्सर अपने वतन व घर आना-जाना रहता है लेकिन दोआबा में मेडिकल कालेज के स्तर का कोई सरकारी संस्थान ना होने से उन्हें भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समय कैंसर, एचआईवी, काला पीलिया व टीवी आदि के इलाज के लिए लोगों को सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके दूर दराज शहरों में जाना पड़ता था। इस मेडिकल कालेज के बनने पर सबसे ज्यादा लाभ दोआबा के उन लोगों को होगा जिन्हें पहले डीएमसी व पीजीआइ जाना पड़ता था।

डिग्री व डिप्लोमा के साथ 500 बिस्तरों का होगा अस्पताल (500 bedded hospital with degree and diploma)

इस मेडिकल कालेज (medical college) में MBBS की degree and diploma के अलावा 500 बिस्तरों का अस्पताल भी होगा। मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं औषधियों के विभिन्न विषयों के अध्ययन-अध्यापन की व्यवस्था रहेगी। विद्यार्थी यहां स्नातक, स्नातकोत्तर के साथ शोध कर सकेंगे। संस्थान में स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं औषधियों से संबंधित कुछ छोटे डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी उपलब्ध होंगे। इनमें प्रवेश के लिए नीट में क्लालिफाई करके मेरिट लिस्ट (merit list by qualifying in neet)
में आना होगा।

केंद्र व पंजाब की 60ः40 की हिस्सेदारी (Center and Punjab share 60:40)

कपूरथला में बनने वाले इस मेडिकल कालेज (medical college) के लिए केंद्र सरकार 60 फीसद फंड देगी। पंजाब सरकार 40 फीसद का योगदान देगी। कालेज के लिए केंद्र सरकार 195 करोड़ रुपये की रकम जारी करेगी जबकि पंजाब सरकार को 130 करोड़ देना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही 50 करोड़ रुपये आधारभूत ढांचे के लिए देने की घोषणा कर चुके हैं।

सर्कुलर रोड पर 9 एकड़ जमीन में बनेगा मेडिकल कालेज (Medical college to be built in 9 acres of land on circular road)

मेडिकल कालेज सिविल अस्पतताल कपूरथला की स्थानीय सर्कुलर रोड पर 11 एकड़ जमीन में बनेगा। इसकी चारदीवारी हो रही है। इसके साथ ही सिविल अस्पताल की तरफ से करीब ढ़ाई एकड़ में रीहैबलीटेशन सेंटर (rehabilitation center) चल रहा है और बाकी करीब साढ़े आठ-नौ एकड़ जमीन खाली पड़ी है।

एमबीबीएस की 100 सीटें होगी (MBBS will have 100 seats)

इस मेडिकल कालेज में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। इसके अलावा डिप्लोमा कोर्स भी होंगे। कालेज को सिविल अस्पताल से जोड़ा जाएगा, जिसमें इस समय 220 बिस्तरों की सुविधा है। इससे यह बढ़कर 500 बिस्तरों तक हो जाएगी। डीसी डीपीएस खरबंदा का कहना है कि मेडिकल कालेज के लिए 11 एकड़ जमीन की शिनाखत हो चुकी है, जिसमें करीब दो ढ़ाई एकड़ में रीहैबलीटेशन सेंटर (rehabilitation center) चल रहा है और बाकी जमीन कालेज के लिए रहेगी। सिविल अस्पताल को भी इस कालेज का हिस्सा बनाया जाएगा।

Loan calculator for Instant Online Loan, Home Loan, Personal Loan, Credit Card Loan, Education loan

Loan Calculator

Amount
Interest Rate
Tenure (in months)

Loan EMI

123

Total Interest Payable

1234

Total Amount

12345